पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने प्रदेश में 2 किलोवॉट वाले उपभोक्ताओं के बकाया बिजली बिल को भरने का ऐलान किया है। चन्नी के इस फैसले से 53 लाख परिवारों को फायदा होगा।
कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि ‘मैं पंजाब में घूमकर लोगों की राय ले रहा हूं। पंजाब के लोगों की हर मुश्किल दूर करने की दिशा में काम करूंगा। लोगों के हित के सारे काम करूंगा। पंजाब के लोगों को बिजली बिलों को लेकर राहत देंगे। बिजली बिल को लेकर दो दौर की बैठक हो चुकी है।’
चन्नी ने कहा, ’55 हजार से लेकर एक लाख घरों के बिजली कनेक्शन काटे गए हैं। 75 से 80 प्रतिशत उपभोक्ता 2 प्रतिशत के दायरे में हैं। 2 किलोवाट वाले डिफॉल्टर उपभोक्ताओं का बकाया बिल सरकार भरेगी। 53 लाख ऐसे परिवार हैं, जो बकाया बिल नहीं भर पा रहे हैं। इन परिवारों को फायदा होगा।’
CM चन्नी ने कहा, ‘हमारी सरकार पंजाब में बिजली समस्या को दूर करने की दिशा में काम कर रही है। जिन लोगों का कनेक्शन कट गया है, उनका कनेक्शन दोबारा बहाल किया जाएगा। इससे सरकार पर 1200 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। अगस्त महीने तक का बिजली बिल सरकार भरेगी।’
बता दें कि पंजाब में बिजली समस्या बड़ा मुद्दा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले ही ये ऐलान कर चुके हैं कि अगर पंजाब में उनकी सरकार बनती है तो वे बिजली फ्री कर देंगे।