Follow Us:

कानपुर हिंसा पर फजीहत के बाद बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा पर कार्रवाई, बीजेपी से सस्पेंड

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया है. सूत्रों ने बताया कि मोहम्मद पैगंबर पर विवादित टिप्पणी के बाद उनके निलंबन की कार्रवाई की गई है.

डेस्क |

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया है. सूत्रों ने बताया कि मोहम्मद पैगंबर पर विवादित टिप्पणी के बाद उनके निलंबन की कार्रवाई की गई है. इससे पहले पार्टी ने पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए कथित विवादित बयान से मचे बवाल को शांत करने के प्रयासों के तहत रविवार को कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है और किसी भी धर्म के पूजनीय लोगों का अपमान स्वीकार नहीं करती.

भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित तौर पर की गई विवादास्पद टिप्पणी का मामला लगातार खींचता जा रहा है. चारों तरफ से विरोध होने के बाद अब खुद भाजपा ने नूपुर के बयान पर सफाई दी है. विवाद को शांत करने की कोशिश करते हुए भाजपा ने रविवार को कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है और किसी भी धार्मिक व्यक्ति के अपमान की कड़ी निंदा करती है.