Follow Us:

BSF ने किया PAK की आतंकी सुरंग का पर्दाफाश, घुसपैठ की साजिश नाकाम

समाचार फर्स्ट |

सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जम्मू के अरनिया सेक्टर में सुरंग का पता लगाकर पाकिस्तान की नापाक करतूत को नाकाम बना दिया है। इस सुरंग की लंबाई करीब 14 फीट, ऊंचाई लगभग तीन फीट और चौड़ाई करीब ढ़ाई फीट है। पाकिस्तानी रेंजरों की सहायता से बनी सुरंग के रास्ते आतंकी घुसपैठ कर त्योहारों के मौसम में जम्मू में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। सुरंग का एक मुंह भारतीय क्षेत्र में और दूसरा पाकिस्तान की ओर जीरो लाइन और तारबंदी के बीच है।

एक अधिकारी ने बताया कि BSF के जवानों को भारत की मुकेश पोस्ट के पास बनी इस सुरंग के पास हथियार, गोलाबारूद, वर्दियां व खाने-पीने के सामान बरामद हुआ हैं। इससे संकेत मिलता है कि वहां सशस्त्र घुसपैठिए थे जो वापस भागने में सफल रहे।

मौजूदा वर्ष में यह दूसरी सुरंग मिली है। इससे पहले रामगढ़ सेक्टर में 13 फरवरी को भी एक सुरंग का पता चला था। आरएसपुरा सेक्टर की ऑक्ट्राय पोस्ट में पाकिस्तानी रेंजरों के साथ सेक्टर कमांडर स्तर की बातचीत के एक दिन बाद सुरंग का पता लगा है।