वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में वित्तीय वर्ष 2022-23 का आम बजट पेश किया. इस दौरान कई अहम घोषणाएं की गईं. हालांकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से इनकम टैक्स स्लैब में किसी भी बदलाव की घोषणा नहीं की गई है. बजट में कहा गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक डिजिटल करेंसी जारी करेगा. यह ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित होगी.
केंद्रीय बजट पेश करने के बाद वित्तमंत्री ने कहा कि टैक्स ना बढ़ाना सबसे बड़ी राहत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टैक्स बढ़ाने के पक्ष में नहीं थे. पिछले साल भी और इस साल भी एक भी पैसा टैक्स बढ़ाकर कर कमाने की कोशिश नहीं की. पीएम का आदेश था कि पिछले साल कि तरह महामारी के समय जनता पर बोझ नहीं डालना है. इस साल भी वही था. इस साल भी हमने कोई टैक्स नहीं बढ़ाया है.