वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे का काम तो खत्म हो गया है लेकिन दावों का तूफान खड़ा हो गया है। एक तरफ जहां हिंदू पक्ष मस्जिद में शिवलिंग मिलने का दावा कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम पक्ष ने इस दावे को सिरे से नकार दिया।
उधर, शिवलिंग मिलने के दावे के साथ हिंदू पक्ष वाराणसी कोर्ट पहुंच गया। इस पर कोर्ट ने उस जगह को तत्काल प्रभाव से सील कर देने का आदेश दिया। कोर्ट ने आदेश दिया कि जिस जगह पर शिवलिंग मिला है उस जगह को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया जाए। साथ ही उस जगह पर किसी के भी आने जाने पर रोक लगा दी जाये।
इससे पहले सर्वे के तीसरे और अंतिम दिन जैसे ही टीम सर्वे पूरा कर बाहर आई तो हिंदू पक्ष की तरफ से शिवलिंग मिलने का दावा किया गया। हिंदू पक्ष के अनुसार जैसे ही वजू खाने का पानी निकाला गया सभी झूम उठे क्योंकि वहीं 12.8 फीट व्यास का शिवलिंग था। दावा किया जा रहा है कि नंदी की मूर्ती के ठीक सामने ये शिवलिंग मिला है। इसकी गहराई भी काफी है।
वहीं, मुस्लिम पक्ष ने हिंदू पक्ष के इस दावे को सिरे से नकार दिया है। मुस्लिम कक्ष का दावा है कि अंदर ऐसा कुछ नहीं मिला, जिसका दावा हिंदू पक्ष कर रहे हैं। सर्वे का काम पूरा हो गया है। अब रिपोर्ट पेश की जाएगी। इसके बाद जिसको ऑब्जेक्शन करना होगा वो अदालत में किया जाएगा।