देश के तमाम राज्यों सहित एक बार फिर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोविड के बढ़ते मामलों के चलते चिंताजनक हालात के बीच आज दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की महत्वपूर्ण बैठक हुई. दिल्ली में मास्क पहनना एक बार फिर से जरूरी कर दिया गया है.
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन सहित कई अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए.
डीडीएमए की आज हुई बैठक में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए मास्क फिर से अनिवार्य कर दिया गया है. अब एक बार फिर मास्क न पहने वालों पर 500 का जुर्माना लगाया जाएगा. शहर में कोविड-टेस्टिंग बड़े पैमाने पर की जाएगी. वैक्सीनेशन पर अधिक जोर दिया गया है. डीडीएमए की बैठक में स्कूलों को बंद नहीं करने का फैसला लिया गया है. वहीं सामाजिक समारोह पर सरकार की कड़ी नजर रहेगी.
दिल्ली में कोरोना के मामलों की बात करें तो इनमें पिछले 24 घंटे में 26 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. गौरतलब है कि मंगलवार को राजधानी में कोविड-19 के 632 नए मामले दर्ज किए गए. इससे पहले सोमवार को दिल्ली में कोविड-19 के 501 नए मामले सामने आए थे. हालांकि सोमवार के मुकाबले मंगलवार को पॉजिटिविटी रेट में कमी देखी गई. सोमवार को जहां सकारात्मकता दर 7% थी तो वहीं मंलवार को यह 4.42% रही.
Bhota Hospital Land Transfer: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार राधास्वामी सत्संग व्यास अस्पताल भोटा की…
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…
Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…