जून के दूसरे हफ्ते में देश में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. पिछले 7 दिनों में देश में कोरोना मरीज करीब दोगुना बढ़ गए हैं. भारत के ताजा कोरोना बुलेटिन की बात करें तो बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 8329 नए मामले आए हैं. इसी दौरान देश में 4,216 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ्य हुए तो 10 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो गई.
देश में 103 दिन बाद कोविड-19 के एक दिन में 8,000 से ज्यादा नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,32,13,435 पर पहुंच गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 40,370 हो गयी हैं.
देश के कुल एक्टिव कोरोना मामलों की बात करें तो फिलहाल ये आंकड़ा 40,370 है. इससे पहले शुक्रवार को 8,263 नए संक्रमित मिले थे, गुरुवार को देश में 7,584 मरीज सामने आए थे. मंगलवार (7 जून) को जारी आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3714 मामले सामने आए थे. देश में रविवार (5 जून) को 4,270 कोविड मामले दर्ज किए गए थे और सोमवार (6 जून) को यह संख्या बढ़कर 4,518 हो गई थी.
हिमाचल में कोरोना
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढऩे लगे हैं। वीरवार को संक्रमण के 33 नए मामले आने के बाद पिछले 24 घंटे के दौरान 25 और केस सामने आए। वहीं 15 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए। ऐसे में सक्रिय मामले बढ़कर 140 हो गए हैं। प्रदेश में 27 मई के बाद संक्रमण के मामले बढऩे शुरू हुए हैं। कोरोना की जांच के लिए 2218 सैंपल लिए गए। हालांकि राज्य में कोरोना संक्रमित किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। कांगड़ा में सबसे ज्यादा नौ नए मामले आए। वहीं हमीरपुर व मंडी में पाचं-पांच, लाहुल स्पीति में तीन, बिलासपुर, चंबा और शिमला में एक-एक नया मामला आया है। कांगड़ा में 51 सक्रिय केस हैं, जबकि शिमला में 25 और सोलन मे 14 हैं। कुल्लू अभी कोरोना मुक्त जिला बना हुआ है।