Follow Us:

कम हो रहा कोरोना का खतरा, एक दिन में 24 फीसदी गिरावट

डेस्क |

देश में पिछले 24 घंटों में नए कोविड-19 मामलों में 24 फीसदी गिरावट आई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 34,113 नए केस सामने आए हैं. बता दें कि रविवार की सुबह को कोविड के कुल मामले 11 फीसदी की कमी के साथ 44,877 पर दर्ज हुए थे. अगर आज के कोविड आंकड़ों पर नजर डालें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोविड के ताजा मामलों के बाद देश में कोरोना से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 42,665,534 हो गई है.

पिछले 24 घंटों में कोविड से मरने वाले मरीजों की संख्या 346 है. कोविड से अबतक देश में 509,011 लोगों की जान जा चुकी है. 91,930 कोरोना के संक्रमण से रिकवर हुए हैं और इस तरह कोविड से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 41,677,641 हो चुकी है. देश में एक्टिव मामलों की संख्या 478,882 है. एक्टिव केस कुल मामलों का 1.12 फीसदी है. रिकवरी रेट 97.68 चल रहा है. डेथ रेट 1.19 फीसदी है.