Follow Us:

दिल्ली में फिर बढ़ने लगी कोरोना संक्रमितों की संख्या, 141 नए मामले आए सामने

डेस्क |

दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ने से सक्रिय मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 600 पार हो गए हैं। ‌पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में ठीक होने वाले मरीजों के मुकाबले संक्रमितों की संख्या बढ़ गई है।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना के 141 नए मामले सामने आए। वहीं 113 मरीजों को छुट्टी दी गई, जबकि 1 मरीज ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए शनिवार को 10939 टेस्ट ‌हुए जिसमें 1.29 फीसदी मरीज संक्रमित पाए गए। दिल्ली में कोरोना के अभी तक 1866243 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1839478 मरीज ठीक हो गए, जबकि 26157 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.4 फीसदी है।

विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के ‌सक्रिय मरीज बढ़कर 608 हो गए हैं। इनमें से होम आइसोलेशन में 450 मरीज और अस्पतालों में 17 मरीज भर्ती हैं। इनमें से आईसीयू में 7 और ऑक्सीजन सपोर्ट पर 6 मरीज भर्ती हैं। दिल्ली में कंटेन्मेंट जोन घटकर 763 रह गए हैं।