Follow Us:

कोरोना की नहीं थम रही रफ्तार, 24 घंटें में केस 21 हजार पार

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. दूसरे दिन भी 21 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले आए हैं

डेस्क |

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. दूसरे दिन भी 21 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले आए हैं. केरल पहले से कोरोना मामलों में अव्वल है. लेकिन केरल के वायनाड जिले में अफ्रीकन स्वाइन फीवर ने चिंता बढ़ा दी हैं. हाल ही में राज्य में मंकीपॅाक्स का पहला मामला सामने आया था. शुक्रवार सुबह अपडेट आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में नए केस बढ़ने के साथ ही मौतें भी बढ़ीं है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 21880 नए मामले सामने आए हैं. 21,219 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 60 लोगों की मौत हो गई हैं. इससे पहले गुरुवार को देश में 21,566 नए केस मिले थे. और बुधवार को 20,557 नए मरीज मिले थे. शुक्रवार को गुरुवार की तुलना में 314 मरीज ज्यादा मिले हैं.

 

देश में कोरोना की स्थिति
कुल मामले- 4,38,47,065
सक्रिय मामलें- 1,49,482
कुल रिकवरी- 4,31,71,653
कुल मौतें- 5,25,930
कुल वैक्सीनेशन- 2,01,30,97,819