पश्चिम बंगाल में TMC नेता शाहजहां शेख के घर छापेमारी के दौरान ED की टीम पर जानलेवा हमला हुआ है। नेता शेख शाहजहां के समर्थकों ने शुक्रवार को हमला कर दिया और उनके वाहनों में तोड़फोड़ की। हालांकि घटना के बाद टीएमसी नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ईडी के अधिकारी राशन वितरण घोटाले मामले में शाहजहां के उत्तर 24 परगना जिला स्थित आवास पर छापा मारने पहुंचे थे। इसके अलावा ईडी के अधिकारियों ने राज्य के 15 स्थानों पर भी छापेमारी की थी ।
राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में पश्चिम बंगाल में ईडी की छापेमारी कई महीनों से जारी है।



