Follow Us:

मोस्टवांटेड आतंकी अब्दुल सुभान कुरैशी गिरफ्तार

समाचार फर्स्ट डेस्क |

 दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी अब्दुल सुभान कुरैशी को दिल्ली के गाजीपुर से गिरफ्तार किया है। सुभान कुरैशी 2008 में गुजारत में हुए सिरियल बम धमाके का मुख्य आरोपी है। पुलिस को इस आतंकी की लंब समय से तलाश थी। सुभान पर एनआई ने 4 लाख का ईनाम भी घोषित कर रखा था।

कौन है अब्दुल सुभान कुरैशी ?

आतंकी अब्दुल सुभान कुरैशी हाइली क्वालिफाइड है। पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर सुभान कुरैशी हैदराबाद,बेंगलुरू में आईटी कंपनियों में काम भी कर चुका है। पिछले कुछ सालों से ये वेश बदल कर नेपाल में अंग्रेजी के टीचर के तौर पर काम कर रहा था। इसे भारत का ओसामा बिन लादेन भी कहा जाता । कुरैशी को बम बनाने में महारत हासिल है।

सऊदी अरब में दो वर्षों तक रहा।

2015 से 2017 के बीच में यह सऊदी अरब चला गया था। विदेश में इसका कई लोगों से संपर्क हुआ। यह दोबारा भारत आया था सुभान के रिश्ते आतंकी भटकल बंदुओं से भी रहे हैं।

क्यों आया था कुरैशी दिल्ली ?
पुलिस का कहना कि आतंकी सुभान कुरैशी दिल्ली में अपने साथी से मिलने आया था। इसका मकसद भारत में इंडियन मुजाहिदीन को फिर से खड़ करना था। हालांकि पुलिस ने इस बात से इनकार किया है कि सुभान कुरैशी 26 जनवरी के मौके पर दिल्ली में किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने आया था।

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस और एनआईए की टीम ने एक मुठभेड़ के बाद इसे गाजीपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ये दिल्ली में अपने दोस्त से मिलने आया है । पुलिस ने गाजीपुर से इसे गिरफ्तार कर लिया। अब्दुल सुभान कुरैशी को भारत का ओसामा बिन लादेन कहा जाता है। यह इंडियन मुजाहिद्दीन और सिमी से इसके रिश्ते रहे हैं। मोस्टवांटेड आतंकी देश में दहशत फैलाने की कई बड़ी वारदातों में शामिल रहा है। आतंकी अब्दुल कुरैशी दिल्ली, अहमदाबाद और बेंगलुरु में हुए ब्लास्ट में शामिल था।