Exit Polls BJP vs AAP: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान बुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। चुनाव आयोग के अनुसार, कुल मतदान 60.35% दर्ज किया गया। मतगणना और नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी।
मतदान के बाद जारी हुए ज्यादातर एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है। कुछ सर्वेक्षणों में भाजपा को 35-40 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि ‘पीपुल्स पल्स’ ने भाजपा को 51-60 सीटों तक की बढ़त दी है। दूसरी ओर, ‘माइंड ब्रिंक’ और ‘वी प्रीसाइड’ के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी (आप) की सत्ता बरकरार रहने की संभावना जताई गई है।
पिछले विधानसभा चुनाव (2020) में ‘आप’ ने 62 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी, जबकि भाजपा को मात्र 8 सीटें मिली थीं। इस बार एग्जिट पोल के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा ने इसे जनता की बदलाव की इच्छा करार दिया, जबकि ‘आप’ की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि एग्जिट पोल हमेशा ‘आप’ को कम आंकते हैं और वास्तविक नतीजे कुछ और होंगे।
मैटराइज़ के एग्ज़िट पोल में आम आदमी पार्टी को 32 से 37 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि बीजेपी को 35 से 40 सीटें दी गई हैं और कांग्रेस को 0-1 सीट दी गई है.
चाणक्य स्ट्रैटेजीज़ के एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 39 से 44 सीटें, आम आदमी पार्टी को 25 से 28 सीटें और कांग्रेस को 2 से 3 सीटें दी गई हैं.
जेवीसी पोल में बीजेपी को 39 से 45 सीटों पर जीतने अनुमान लगाया गया है. वहीं आम आदमी पार्टी को 22 से 31 सीटें और कांग्रेस को 0-2 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है.
-
पीपल्स पल्स-कोडेमा एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 51 से 60 सीटें और आम आदमी पार्टी को 10 से 19 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है, जबकि कांग्रेस को एक भी सीट नहीं दी गई है.
-
पोल डायरी एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 42 से 50 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है और आम आदमी पार्टी को 18 से 25 सीटें जीतने का अनुमान जताया गया है. कांग्रेस को इसमें 0-2 सीट दी गई है.
-
पीपल्स इनसाइट एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 40-44 सीटें और आम आदमी पार्टी को 25-29 सीटें दी गई हैं. वहीं कांग्रेस को 0-1 सीट दी गई है.
-
पी-मार्क एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 39-49 सीटों पर जीत का अनुमान लगाया गया है. इस पोल में आप को 21-31 सीटें दी गई हैं, वहीं कांग्रेस को 0-1 सीट का अनुमान लगाया गया है.
-
डीवी रिसर्च के एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 36-44 सीटें और आम आदमी पार्टी को 26-34 सीटें दी गई हैं.
-
एसएएस ग्रुप के एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 38-41 सीटें, आम आदमी पार्टी को 27-30 सीटें और कांग्रेस को 1-3 सीटें दी गई हैं.
-
वी प्रिसाइड और माइंड प्रिंक ऐसी ही दो एजेंसियां हैं जिन्होंने अपने एग्ज़िट पोल में आम आदमी पार्टी को बहुमत दिया है.
-
वी प्रिसाइड के एग्ज़िट पोल में आम आदमी पार्टी को 46-52 सीटें, बीजेपी को 18-23 सीटें और कांग्रेस को 0-1 सीट दी गई है.
-
माइंड प्रिंक के एग्ज़िट पोल में आम आदमी पार्टी को 44-49 सीटों पर जीत का अनुमान लगाया गया है. वहीं बीजेपी को 21-25 सीट पर जीत का अनुमान है.
लेकिन एग्ज़िट पोल हमेशा सही साबित हों ये ज़रूरी भी नहीं. बीते साल हरियाणा और झारखंड विधानसभा के लिए चुनाव हुए थे और इन चुनावों के एग्ज़िट पोल परिणामों से उलट थे.
मतदान के दौरान फर्जी वोटिंग के आरोप
मतदान के दौरान भाजपा और ‘आप’ ने एक-दूसरे पर धांधली और फर्जी मतदान के आरोप लगाए। सीलमपुर में भाजपा के एक नेता ने बुर्का पहनी महिलाओं पर फर्जी वोट डालने का आरोप लगाया, जिसके बाद ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। पुलिस ने किसी भी तरह की अनियमितता से इनकार किया।
वहीं, ‘आप’ के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा में पैसे बांटे जाने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो साझा किया, लेकिन चुनाव आयोग को कोई ठोस सबूत नहीं मिला।
उपचुनाव में 65% मतदान
उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर और तमिलनाडु की इरोड पूर्व विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में करीब 65% मतदान हुआ। मिल्कीपुर सीट पर भाजपा और सपा के बीच कांटे की टक्कर है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए एक स्टिंग ऑपरेशन का ऑडियो साझा किया, हालांकि प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की।