गुरमीत राम रहीम की कथित बेटी हनीप्रीत को हरियाणा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बता दें कि वह एक महीने से ज्यादा समय से फरार चल रही थी। पंजाब पुलिस ने हनीप्रीत को पकड़ा और हरियाणा पुलिस के हवाले कर दिया है। हनीप्रीत के साथ एक ओर महिला को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले हनीप्रीत ने दिल्ली हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दी थी। हालांकि, दिल्ली हाईकोर्ट ने हनीप्रीत की याचिका खारिज करते हुए कहा था कि वह उसे पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका देनी चाहिए।
25 अगस्त से लापता थी हनीप्रीत
हनीप्रीत आखिरी बार 25 अगस्त को रोहतक में दिखी थी। 25 अगस्त को गुरमीत राम रहीम को पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट ने दोषी करार दिया था ।
हनीप्रीत के मामा ने की थी सरेंडर करने की अपील
हनीप्रीत के मामा अशोक बब्बर का कहना है कि हनीप्रीत को सरेंडर कर जांच में सहयोग देना चाहिए. उन्होंने कहा कि हनीप्रीत से उनके परिवार की पिछले 18 सालों से कोई मुलाकात नहीं हुई है. बाबा राम रहीम और हनीप्रीत के अवैध रिश्ते मीडिया की उपज ही हैं।