Follow Us:

सुरंग खोदकर बैंक में घुसे चोर, करोड़ों की नकदी और जेवर ले उड़े

समाचार फर्स्ट |

नवी मुंबई में चोर 25 फीट की सुरंग खोदकर बैंक में घुसे और 30 लॉकरों और तिजोरी में रखी करोड़ों की नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गए। वाकया बैंक ऑफ बड़ौदा की जुईनगर ब्रांच में हुआ। मामले का खुलासा सोमवार को हुआ। चोरों ने बगल की दुकान से ही सुरंग खोदी थी।

पुलिस के मुताबिक सोमवार को बैंक में कर्मचारी पहुंचे तो लॉकर और तिजोरी के ताले टूटे हुए मिले। तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। चोरों ने शनिवार-रविवार की छुट्टी के दौरान वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि चोर बैंक में पास की एक किराना दुकान से बैंक तक सुरंग खोदकर घुसे थे। किराना दुकान हाल में किराए पर ली गई थी। 25 फीट की सुरंग प्राइवेट लॉकर रूम तक खोदी गई थी। बैंक अधिकारी चोरी गई कुल नकदी और जेवरात का ब्योरा जुटा रहे हैं।

पहले ही बन चुका था प्लान

पुलिस फिलहाल बैंक में और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के सहारे आरोपियों की पहचान की कोशिश कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि चोरी की वारदात अंजाम देने की योजना काफी दिनों पहले बनाई गई होगी। जितनी बड़ी सुरंग खोदी गई है उसके लिए भी काफी समय लगा होगा।