Follow Us:

केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली तोहफा, DA में हुई 3 फीसदी की बढ़ोतरी

डेस्क |

केंद्र की मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है। गुरुवार को हुई मोदी कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 3 फीसदी बढ़ोतरी का फैसला किया है। इसके अलावा पेंशनरों के महंगाई राहत यानी डीआर में भी 3 फीसदी का इजाफा करने की घोषणा की है। सरकार के इस फैसला से 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ होगा।

डीए और डीआर की ये बढ़ोतरी 1 जुलाई से दिसंबर 2021 तक के लिए लागू होगी। सरकार के इस फैसले के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 31 फीसदी हो गया है। वहीं, पेंशनभोगियों की महंगाई राहत भी इस इजाफे के साथ 31 फीसदी हो गई है।

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जीए में बढ़ोतरी से केंद्र सरकार के करीब 47 लाख कर्मचारियों और करीब 68 लाख पेंशनरों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से हर साल सरकारी खजाने पर 9488.74 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।