Follow Us:

पंजाब में ड्रग्स तस्करी! सिद्धू ने वीडियो शेयर कर मान सरकार पर उठाए सवाल

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्य में ड्रग्स के कारोबार को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ड्रग्स बेचते हुए एक युवक का ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है और मान सरकार की ड्रग्स समाप्त करने की इच्छाशक्ति पर सवाल उठाए हैं.

डेस्क |

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्य में ड्रग्स के कारोबार को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ड्रग्स बेचते हुए एक युवक का ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है और मान सरकार की ड्रग्स समाप्त करने की इच्छाशक्ति पर सवाल उठाए हैं.

वीडियो शेयर करते हुए सिद्धू ने सीएम भगवंत मान और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को संबोधित करते हुए लिखा है, “एसटीएफ की रिपोर्ट और माननीय उच्च न्यायालय ने कई मौकों पर देखा है कि ड्रग पैडलर, पुलिस और राजनेता के बीच एक गठजोड़ मौजूद है, जिसे अभी तक तोड़ा नहीं जा सका है.”

सिद्धू को जहां अनुशासनहीनता के लिए कांग्रेस हाईकमान के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है, वहीं वह लगातार भगवंत मान सरकार के खिलाफ माइनिंग और ड्रग माफिया के खिलाफ मार्चा खोले हुए हैं. बीते मंगलवार को उन्होंने आप सरकार पर माइनिंग माफिया के सक्रिय होने के आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि मान सरकार के राज में भी अवैध खनन जारी है और लोगों को 22 हजार रुपये में रेत की एक ट्राली मिल रही है. उन्होंने सरकार के 600 यूनिट बिजली फ्री मुहैया करवाने को भी ढकोसला बताया. उन्होंने कहा कि सरकार को 600 यूनिट के बाद जो भी बिल बने उसे ही वसूल करना चाहिए.