बडगाम जिले के चडूरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में सेना ने 3 आतंकवादी ढेर कर दिए हैं। अधिकारिक जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने चडूरा के कनीरा गांव में ऑपरेशन कासो चलाया तो छिपे हुए आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। गोलीबारी में अभी तक 3 आतंकवादी मारे गए हैं।
आतंकियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। वहीं एक अन्य घटना में दक्षिण कश्मीर के तहब में कुछ संदिग्ध आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की है। एक अधिकारी ने बताया कि आतंकियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिलने के बाद सेना ने पैट्रिमाम गांव में घेरा डाला और खोज अभियान शुरू किया।
इसी बीच गांव में छिपे हुए आतंकियों ने सेना पर गोलीबारी शुरू कर दी थी, जिसके बाद दोनों तरफ से मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया है। वहीं, इस इलाके में कई आतंकियों के छिपे होने की खबर है। सुरक्षाबलों ने यहां सर्चिंग ऑपरेशन चला रखा है।