डेस्क।
देश में कोरोना के अब तक से सबसे खतरनाक वेरिएंट XE की एंट्री हो चुकी है। मुंबई में इस खतरनाक वैरिएंट के पहले मामले की पुष्टि हुई है। हालांकि अभी नए वेरिएंट वाले मरीजों में अब तक कोई गंभीर लक्षण नहीं है। इसके अलावा KAPPA वेरियंट का भी केस सामने आया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीएमसी की ओर से बताया गया कि 376 सैंपल्स का परीक्षण किया गया। इसमें से 230 मुंबई के रहने वाले हैं। 230 में से 228 सैंपल में ओमीक्रॉन मिला है जबकि एक सैंपल में कप्पा वेरिएंट और एक मरीज में XE वेरिएंट मिला है। संक्रमितों में वैक्सीन की दोनों खुराक लेने वाले 9 मरीजों को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वहीं 12 मरीज ऐसे भी हैं जिनको वैक्सीन नहीं लगी है।
बता दें कि XE वेरिएंट का पहला मामला 19 जनवरी को ब्रिटेन में पाया गया था। उधर WHO ने भी इस नए वेरिएंट EX को लेकर चेतावनी जारी की है। WHO के मुताबिक ये नआ वेरिएंट BA.2 के मुकाबले 10 गुना ज्यादा खतरनाक है। अभी तक इसके 600 सिक्वेंसेज की रिपोर्ट आई है और पुष्टि भी हुई है।