फिल्म पद्मावत पर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब हिमाचल के पहोड़ी राज्य हरियाणा ने फिल्म पर बैन लगा दिया है। ये फैसला हरियाणा सरकार द्वारा कैबिनेट में लिया गया है। सरकार ने फैसला लिया है कि फिल्म रिलीज होने पर हरियाणा के किसी भी इलाके में नहीं दिखाई जाएगी। कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने इसकी पुष्टि की है।
गौरतलब है कि आने वाले 25 जनवरी को फिल्म रिलीज होने वाली है औऱ एक के बाद एक राज्यों ने इसपर बैन लगाना शुरू कर दिया है। राज्यस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात में फिल्म को पहले ही बैन कर दिया गया है और अब इसका असर हिमाचल पर पड़ सकता है। हालांकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ऐसा कोई बयान जारी नहीं किया, लेकिन उन्होंने ये जरूर कहा कि लोगों की भावनाओं को जो चीज हित करेगी उसे सहयोग नहीं दिया जाएगा।