Follow Us:

वित्त मंत्री अरुण जेटली ‘एम्स’ में दाखिल, किडनी की बीमारी से हैं पीड़ित

समाचार फर्स्ट डेस्क |

किडनी की बीमारी से जूझ रहे केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को दिल्ली स्थित 'एम्स' में भर्ती कराया गया है। गुरुवार को ही वित्त मंत्री के किडनी से जुड़ी बीमारी होने की बात मीडिया में जाहिर हुई थी। जानकारी के मुताबिक डॉक्टर उनकी किडनी का ट्रांसप्लांट कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें डायबटीज भी है…। 

एम्स के डॉक्टरों और वित्त मंत्री से जुड़े नजदीकी सूत्रों ने बताया कि जेटली (65) सोमवार से कार्यालय भी नहीं गए। तबीयत इस कदर नासाज़ थी कि राज्यसभा के लिए दोबारा चुने जाने के बाद भी उन्होंने संसद सदस्य की शपथ नहीं ली। किडनी संबंधी रोग का खुलासा एम्स में जांच के दौरान ही हुई। अरुण जेटली ने खुद ट्वीट कर अपनी बीमारी की पुष्टि की। उनकी हालत को देखते हुए ही लंदन यात्रा निरस्त कर दी गई। वहां पर जेटली 10वें भारत-ब्रिटेन आर्थिक एवं वित्तीय संवाद में भाग लेने वाले थे।

अरुण जेटली की बीमारी का पता लगते है, उनके शुभचिंतक लगातार स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। ट्ववीटर और फेसबुक समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लोग वित्त मंत्री के प्रति चिंता जाहिर कर रहे हैं। सभी पार्टियों की कई राजनीतिक हस्तियों ने जेटली के तुरंत स्वस्थ होने की कामना की है।