Follow Us:

पहली और दूसरी कक्षा के छात्रों की नहीं मिलेगा होमवर्क, स्कूल बैग का बोझ भी होगा कम

समाचार फर्स्ट |

देश के बच्चों के लिए राहत भरी खबर आई है। अब पहली और दूसरी कक्षा के छात्रों को होमवर्क नहीं दिया जाएगा। इसके साथ-साथ कक्षा पहली से दूसरी तक भाषा, गणित विषय से संबंधित केवल दो ही किताबें अनिवार्य हैं, जबकि कक्षा तीसरी से पांचवीं तक भाषा, ईवीएस, गणित विषय की केवल एनसीईआरटी पाठयक्रम की पुस्तकें अनिवार्य की गई हैं।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित राज्यों को नोटिस जारी किया है। जिसमें सभी को इन आदेशों की पालना करने के निर्देश दिये गए हैं। इसके अलावा दूसरी किताबें लाने के लिए भी बच्चों को बाध्य नहीं किया जाएगा।

सरकार ने तय किया स्कूल बैग का वजन

अब स्कूलों में पहली से दूसरी कक्षा के बच्चों के बैग का वजन डेढ किलो तक होना चाहिए। तीसरी से पांच कक्षा तक के बच्चों के बैग का वजन दो से तीन किलो के बीच ही होना चाहिए। छठी से सातवीं कक्षा के छात्रों के बैग का वजन चार किलो तक ही होना चाहिए। आठवीं से नौवीं कक्षा के छात्रों के बैग का वजन साढ़े चार किलो और दसवीं कक्षा के छात्रों के बैग का वजन पांच किलो से ज्यादा नहीं होना चाहिए।