Follow Us:

पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड पूर्व पाकिस्तानी कमांडो मूसा निकला, राहुल-खड़गे ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, जानें

|

  • पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तानी पूर्व कमांडो हाशिम मूसा निकला

  • राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की

  • पाकिस्तान ने LOC पर सीजफायर उल्लंघन बढ़ाया, सेना अलर्ट मोड में


Pahalgam Attack 2025: पहलगाम आतंकी हमले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। इंटेलिजेंस एजेंसियों के अनुसार इस हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तानी पूर्व SSG कमांडर हाशिम मूसा है। जानकारी के अनुसार, लश्कर-ए-तैयबा ने मूसा को जम्मू-कश्मीर भेजा था ताकि वह सुरक्षा बलों और गैर-स्थानीय नागरिकों पर हमले कर सके। मूसा इससे पहले गांदरबल के गगनगीर और बारामूला में भी बड़े हमलों को अंजाम दे चुका है।

पहलगाम हमले के बाद, संदिग्ध आतंकियों की तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिनमें से एक तस्वीर मूसा के पुराने स्केच से मिलती थी। इससे पुष्टि हुई कि वही इस हमले के पीछे है। हमले के बाद आतंकी पुलवामा की ओर भाग निकले थे। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि लोकल हैंडलर और ड्रोन रेकी के जरिए इस हमले की योजना बनाई गई थी। फंडिंग के लिए क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल कर पाकिस्तान से पैसे भेजे गए थे।

इस हमले के बाद राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। उनका कहना है कि इस कठिन समय में भारत को एकजुट होकर दुनिया को यह दिखाना चाहिए कि हम आतंकवाद के खिलाफ एकसाथ खड़े हैं।

दूसरी ओर, पाकिस्तान ने भी अपनी रणनीति तेज कर दी है। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत किसी भी समय सैन्य कार्रवाई कर सकता है और उनकी सेना तैयार है। पाकिस्तान ने लगातार पांचवें दिन LOC पर फायरिंग कर सीजफायर उल्लंघन किया है। सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।

पहलगाम हमले को लेकर देशभर में राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। कांग्रेस ने अपने नेताओं से पार्टी लाइन का पालन करने की अपील की है, जबकि BJP ने कांग्रेस पर सवाल उठाए हैं कि उनके 7 नेता विवादित बयान दे चुके हैं।

CM उमर अब्दुल्ला ने भी एक भावुक संबोधन में कहा कि सुरक्षा उनकी जिम्मेदारी थी और वह मृतकों के परिजनों को क्या जवाब दें, इसके लिए उनके पास शब्द नहीं हैं।