Follow Us:

PNB में 11,500 करोड़ का घोटाला, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

समाचार फर्स्ट |

भारत के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक में 11,500 करोड़ रुपए का नया घोटाला सामने आया है। पंजाब नेशनल बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया है कि मुंबई की एक ब्रांच में 1.8 अरब डॉलर यानी करीब 11,500 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी सामने आई है। इस फ्रॉड का असर कुछ दूसरे बैंकों पर भी देखने को मिल सकता है।

बैंक ने घोटाले में अपने 10 अफसरों को सस्पेंड कर दिया है। यह मामला ज्वैलरी डिजाइनर नीरव मोदी से जुड़ा है। सीबीआर्इ ने नीरव मोदी, उसके भार्इ निशाल मोदी आैर पीएनबी अधिकारियों पर करीब 280.7 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज किया था।

पंजाब नेशनल बैंक के मुताबिक कुछ चुनिंदा अकाउंट के जरिए फ्रॉड हुआ है। बैंक के मुताबिक इस मामले की जांच चल रही है, जिसके बाद और जानकारी सामने आने की उम्मीद है। इस खबर के बाद पंजाब नेशनल बैंक के शेयर में बुधवार को करीब 8 परसेंट की गिरावट हुई है।