इंडिया

कनाडा में गाजियाबाद के छात्र की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

कनाडा के टोरंटो में गाजियाबाद के राजेंद्रनगर के रहने वाले छात्र कार्तिक वासुदेव की हत्या का आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों को इसकी सूचना दी गई है। आरोपी का कहना है कि उसका कार्तिक से कोई संबंध नहीं था। उसने कार्तिक को पहले कभी देखा भी नहीं था। टोरंटो पुलिस ने कार्तिक के परिजनों को बताया कि पुलिस भारतीय समयानुसार मंगलवार रात करीब 9 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेगी। शनिवार को कार्तिक का शव विमान से भारत लाया जाएगा। अंतिम संस्कार के बाद परिवार के लोग कनाडा जाएंगे।

साहिबाबाद के राजेंद्र नगर सेक्टर-15 में जितेश वासुदेव परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने अपने बेटे कार्तिक वासुदेव को करीब तीन माह पहले कनाडा के टोरंटो में एमबीए करने के लिए भेजा था। कार्तिक वहां एक रेस्टोरेंट में पार्ट टाइम जॉब करता था। बीते शुक्रवार को टोरंटो में मेट्रो स्टेशन के बाहर बदमाश ने कार्तिक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। टोरंटो पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।

जितेश ने बताया कि कनाडा में रहने वाली उनकी दोस्त की बेटी निधि कार्तिक के शव को देखने के लिए मोर्चरी जाएगी। उन्होंने बताया कि अंतिम संस्कार करने के बाद मामले की जानकारी के लिए कनाडा जाएंगे। वहां जाकर वह केस में पैरवी करेंगे। उन्हें और उनकी पत्नी पूजा वासुदेव और छोटे बेटे पार्थ वासुदेव को कनाडा का वीजा मिल गया है। उन्होंने भारत सरकार से अपील की है कि कनाडा के जाने का खर्च वहन करने में मदद करें। उनके पास सोमवार को भी विदेश मंत्रालय से फोन आया और हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया गया।

जितेश ने बताया कि कनाडा पुलिस ने फोन कर बताया कि गिरफ्तार आरोपी का कार्तिक के साथ कोई संबंध नहीं है। दोनों के बीच कोई रंजिश भी नहीं है। कार्तिक हत्यारे से कभी मिला भी नहीं था। पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों के अंदर कनाडा के टोरंटो शहर में तीन से चार अलग-अलग हत्याएं हुई हैं। पुलिस उन हत्यारों की तलाश कर रही है।

एचसीएल में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत जितेश अपने बेटे कार्तिक को कनाडा में पढ़ाना चाहते थे। कार्तिक भी पढ़ाई में तेज था। उन्होंने लोन लेकर अपने बेटे कार्तिक को पढ़ने के लिए कनाडा भेजा था। वह फोन पर परिवार के लोगों से बात करता था।

Balkrishan Singh

Recent Posts

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कल , सुरक्षा के कड़े इंतजाम

  चंडीगढ़: हरियाणा में कल शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। इसके…

2 hours ago

‘इमरजेंसी’ में होंगे बदलाव, सह-निर्माता ने हाई कोर्ट में जताई सहमती

  मुंबई: कंगना रणौत अभिनीत फिल्म ‘इमरजेंसी’ के सह-निर्माता ‘जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज’ ने शुक्रवार को…

2 hours ago

नड्डा का हमला, सुक्खू की सफाई: ‘टॉयलेट टैक्स’ पर घमासान

  Shimla: हिमाचल प्रदेश  में उठे 'टॉयलेट टैक्स' विवाद ने राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर…

3 hours ago

ठानपुरी के पास बाइक-बस की टक्‍कर, तीन की मौत

Kangra: हिमाचल के कांगड़ा में गुरुवार देर रात हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) की…

8 hours ago

शारदीय नवरात्रि: दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा से हर मनोकमाना होगी पूरी, जानें विधि और भोग

  शिमला।  शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है।  पहले दिन मां दुर्गा की मूर्ति…

9 hours ago

हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों का नए सिरे से होगा वरिष्ठता आकलन

  मुख्‍य बिंदु अनुबंध सेवाओं को वरिष्ठता के लिए आंके जाने का निर्णय सुप्रीम कोर्ट…

9 hours ago