Groom heart attack wedding: एमपी के सागर जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, जहां शादी के मंडप में दूल्हे को हार्ट अटैक आ गया और उसने दुल्हन की गोद में दम तोड़ दिया। यह दिल दहला देने वाली घटना गोपालगंज थाना क्षेत्र के तिली स्थित मानसरोवर मैरिज गार्डन में आयोजित शादी समारोह के दौरान घटी।
शादी की रस्में पूरी हो रही थीं, जब पांव पखारने की रस्म के दौरान 28 वर्षीय हर्षित चौबे को अचानक सीने में दर्द हुआ। दुल्हन की गोद में सिर रखकर वह अचेत हो गया। उसके बाद उसे तुरंत बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हर्षित गोपालगंज में मेडिकल स्टोर चलाता था और उसकी शादी श्रीराम नगर की एक लड़की से तय हुई थी। रात को वरमाला की रस्म के बाद दो घंटे तक फोटो सेशन चला था, लेकिन शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं। परिवार में दूल्हे के शव की खबर से सदमा आ गया और शादी में शामिल सभी मेहमान भी गहरे दुख में डूब गए।