Follow Us:

छोटे कारोबारियों को राहत, 29आइटम्स से टैक्स पूरी तरह खत्म

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जीएसटी काउंसिल ने छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत दी है। काउंसिल की बैठक में हैंडीक्राफ्ट्स के 29 आइटम्स से टैक्स पूरी तरह खत्म करने का फैसला लिया है। बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि यह फैसला 25 जनवरी से लागू हो जाएगा। हालांकि, इस दौरान पेट्रोलियम उत्पादों पर अभी फैसला नहीं लिया जा सका।

पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स की कीमतों में बदलाव को लेकर आम जनता नज़र बना हुए थी। दरअसल, पेट्रोलियम पदार्थों को भी जीएसटी के दायरे में लाने की वकालत हो रही है। लेकिन, फिलहाल गुरूवार की बैठक में इस पर फैसला नहीं हो सका।

पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स के अलावा बैठक में रियल एस्टेट सेक्टर को जीएसटी के दायरे में लाने पर भी कोई बातचीत नहीं हुई। मीटिंग से पहले इस सेक्टर को दायरे में लाने को लेकर चर्चा जोरों पर थी। इसके अलावा जीएसटी की फाइलिंग में भी कारोबारियों को अभी तक कोई राहत नहीं मिल पाई है।

गौरतलब है कि गुरुवार को मीटिंग से पहले कहा जा रहा था कि मीटिंग में कृषि उपकरणों, इलेक्ट्रिक वीकल्स, ऑनलाइन सेवाओं और हैंडिक्राफ्ट्स पर जीएसटी की दरों में कमी की जा सकती है।