सोमवार को राजधानी दिल्ली में अचानक से मौसम ने करवट बदली। दिल्ली NCR में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफतार से तेज तूफान के साथ जोरदार बारिश हुई। इस दौरान देश की राजधानी दिल्ली की भी पोल खुल गई। हर जगह जल भराव जाम में अटकी गाड़ियां, आंधियों में गिरे पेड़ लोगों की मुसीबत को चौतरफा बढ़ाते दिखाई दिए। लुटियन जोन में सबसे ज्यादा पेड़ों के गिरने से नुकसान हुआ और कई गाड़ियां इसकी चपेट में आईं।
हालांकि राजधानी में तेज बारिश होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है। बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है। बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही बारिश को लेकर आशंका जाहिर की थी। हलांकि कल से फिर तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है।