उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से तापमाने में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसी बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में लू चलने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक हिमाचल प्रदेश, जम्मू, सौराष्ट्र-कच्छ के इलाकों में अगले दो दिनों तक लू चलने की आशंका है। इसके अलावा मध्य प्रदेश, विदर्भ और राजस्थान में अगले चार दिनों तक लू करह बरपाने वाली है।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि हरियाणा, दक्षिण उत्तर प्रदेश, बिहार झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश के इलाकों में 30 मार्च तक लू चलेगी।
हिमाचल में और बढ़ेगा गर्मी का प्रकोप
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग शिमला के मुताबकि प्रदेश में अभी गर्मी का प्रकोप और बढ़ेगा। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अभी बारिश के कोई आसार नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा जिले के निचले क्षेत्रों में मंगलवार को भी लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया है।