मुंबई में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है। यहां आलम ये है कि सड़कों पर पानी लबालब भरा है। मुसीबत से निपटने के लिए केंद्र ने राज्य सरकार को हर मुमकिन मदद का भरोसा दिया है। मंगलवार को नौ घंटे में 298 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी, जिसने पूरे शहर की व्यवस्था को चौपट कर दिया।
केंद्र सरकार इस स्थिति पर नजर बनाए हुए है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने बताया कि प्रधानमंत्री ने राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से की और पूरी मदद का भरोसा दिया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार का आपदा प्रबंधन विभाग स्थिति पर नजर रखे हुए है। केंद्र की तरफ से एनडीआरएफ की 10 टीमें मुंबई भेजी गई हैं। बता दें कि मायानगरी मुंबई और इसके आसपास के इलाके में मूसलाधार बारिश की मुसीबत टूट पड़ी है।
दो दिन तक भारी बारिश और तेज हवाओं की दी चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों में भारी बारिश होने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है। मंगलवार को भारी बारिश के कारण कार्यालयों में जल्दी छुट्टी घोषित कर दी गई थी, लेकिन लोगों को घर तक पहुंचना मुश्किल हो गया।