Follow Us:

गुजरात के कई इलाकों में तेज बारिश शुरू, अलर्ट जारी

डेस्क |

अरब सागर से उठा चक्रवात तूफान बिपरजॉय खतरनाक रूप ले चुका है. कुछ ही घंटों में यह गुजरात से टकराने वाला है. इसके पहले निचले तटीय इलाकों से हजारों लोगों को निकालकर शेल्टर होम पंहुचाया गया है. तूफान का असर गुजरात और महाराष्ट्र समेत 9 राज्यों पर पड़ने का असर है. केंद्र और राज्य सरकारें लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुमान के मुताबिक, बिपरजॉय गुरूवार यानि आज 15 जून शाम को गुजरात के कच्छ, सौराष्ट्र क्षेत्र, मांडवी तट और पाकिस्तान के कराची पोर्ट से गुजरेगा. इस दौरान हवा की रफ्तार 125-135 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है. जो 150 किमी तक भी जा सकता है.