देशभर के कुछ इलाकों में एक तरफ जहां लू और तेज गर्म हवाएं चलने का अलर्ट आईएमडी द्वारा जारी किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ कुछ इलाकों में मौसम बदलने के आसार भी नजर आ रहे हैं। IMD की मानें तो नैनीताल में मौसम बदल सकता है। 18 मार्च के बाद कुछ इलाकों में मौसम में बदलाव की पूरी संभावना है।
दरअसल गढ़पाल से रुद्रप्रयाग, चमोली से उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है। वहीं पर्वतीय इलाकों में हल्की बूंदाबांदी से गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।
उत्तराखंड में एक बार फिर से एक सिस्टम के एक्टिव होने की वजह से नैनीताल में बारिश की संभावना बढ़ सकती है। लोकल स्तर पर हुई हिटिंग पर्याप्त रूप से हवा में नहीं फेल कराने की वजह से कुछ इलाकों में गर्मी में बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं दक्षिण पूर्व राजस्थान में एक बार फिर से गर्मी का सिलसिला बढ़ गया है।
उत्तर भारत की भारत की राजधानी दिल्ली के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। वहीं आने वाले समय में तापमान में और अधिक वृद्धि की संभावना मौसम विभाग नहीं जाता है जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जाने के आसार नजर आ रहे हैं।