गुजरात में भारी बारिश के बाद मुंबई में बारिश का कहर जारी है। सड़को पर तीन-तीन फीट पानी भरा हुआ है और सड़क पर खड़ी गाड़ियां पानी में झूल रही हैं। वहीं, मछुआरों को समुद्र से दूर रहने का अलर्ट जारी कर दिया गया है। क्योंकि, मौसम विभाग का कहना है कि अगल 48 घंटे तक बारिश होने की पूरी संभावना है।
भारी बारिश से छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का मुख्य रनवे का संचालन बंद कर दिया गया है। मुंबई से दिल्ली जाने वाले 13 विमान देरी से उड़ान भर रहे हैं, जबकि 15 विमानों की उड़ान रद्द कर दी गई हैं। भीषण बारिश के चलते बुधवार को स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दिया गया है।
इससे पहले भी मुंबई शहर भारी बारिश की जद्द में आ चुका है। उसे समय भी वाहनों की आवाजाही ठप हो चुकी थी लोगों की गाड़ियां पानी में तैरने लगी थी। यहां तक की लोगों के घरों में भी पानी घुस गया था और लोगों पहली मंजिल पर रहना पड़ रहा था।