पीएनबी महाघोटाला मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को सीबीआई ने बैंक के पूर्व डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी समेत SWO मनोज खरात और हेमंत भट्ट को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई जल्द इन तीनों आरोपियों को मुंबई स्पेशल कोर्ट में पेश करेगी।
जानकारी के मुताबिक, हेमंत भट्ट नीरव मोदी की कंपनी का अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता था। गोकुलनाथ शेट्टी पर ही कथित तौर पर स्विफ्ट मेसेजिंग सिस्टम का दुरुपयोग करने का आरोप है। बैंक इसी सिस्टम से विदेशी लेनदेन के लिए LOUs के जरिए दी गई गारंटीज को ऑथेंटिकेट करते हैं। इन्हें ऑथेंटिकेशनों के आधार पर कुछ भारतीय बैंकों की विदेशी शाखाओं ने फॉरेक्स क्रेडिट दी थी।
गौरतलब है कि PNB घोटाले का मुख्य आरोपी नीरव मोदी घोटाले के मुख्य आरोपी है जो कि देश छोड़कर जा चुका है। इसके अलावा एक अन्य आरोपी मेहुल चौकसी भी भारत से बाहर है। मामले में अभी तक पीएनबी 18 कर्मचारियों को निलंबित कर चुका है।