Follow Us:

यूपी: मीट की दुकानों में लगाई आग, 3 दुकानें खाक

समाचार फर्स्ट डेस्क |

यूपी में योगी सरकार बनते ही एक ओर बूचड़खानों पर कार्रवाई हो रही है तो अब इसका असर वैध बूचड़खानों पर भी होने लगा है। इस मामले के चलते ही हाथरस इलाके में मंगलवार देर रात एक मीट की दुकान पर अज्ञात लोगों द्वारा आग लगा दी गई।

आग लगने से दुकानदारों का काफी नुक्सान हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। 

इस घटना के बाद मीट दुकान के मालिक शकील, रहीस और सिंधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि जब से योगी सरकार बनी है, तब से हमारा नुकसान हो रहा है। यह दुकानें हमारी रोजी रोटी थी जिसे हमसे छीन लिया गया। अब हम कहां जाएंगे, इसके अलावा हम कुछ और नहीं कर सकते।

गौरतलब है कि सरकार के सत्ता में आने के बाद से इलाहाबाद, मेरठ, वाराणसी समेत प्रदेश के तमाम जिलों में अवैध बूचड़खाने पुलिस की कार्रवाई के बाद बंद किए जा रहे हैं। दूसरी ओर अलीगढ़ में 20 लोगों को 60 जानवरों को बूचड़खानों को लेजाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है।