अरुणाचल प्रदेश के पास भारत-चीन सीमा पर शनिवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.9 आंकी गई। भारतीय मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, भूकंप सुबह 4 बजकर, 4 मिनट पर आया था। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग (यूएसजीएस) के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.9 मापी गई।
भूकंप का केन्द्र तिब्बत के न्यिंगची क्षेत्र में 10 किलोमीटर दूर जमीन की सतह से 6.2 मील की गहराई में रहा। जानकारी के मुताबिक इस भूकंप में अब तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।