Follow Us:

BRICS समिट के लिए मोदी चीन रवाना, संबंधों में भरेंगे नई ऊर्जा

समाचार फर्स्ट |

डोकलाम विवाद को सुलझाने के बाद मोदी बढ़े हुए रुतबे के साथ चीन में आज होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेंगे। इस दौरान पीएम मोदी की मुलाकात चीन के राष्ट्रपति शी जिपिंग से भी होगी। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग की ये मुलाकात दोनों देशों के बीच 74 दिन चले डोकलाम विवाद के समाधान के बाद होगी।  डोकलाम में भारत और चीन के सैनिक आमने-सामने थे और युद्ध तक की बातें होने लगी थीं।

 बता दें दोनों नेता बीते साल भी मिले थे, ऐसे में ये मुलाकात शिष्टाचार भेंट हो सकती है जिसमें दोनों नेता लंबित मुद्दों पर लंबी बातचीत के लिए तैयार होने की बात कह सकते हैं। साथ ही, अब चीन और पाकिस्तान और ज़्यादा क़रीब भी हैं ऐसे में चीन से ये उम्मीद नहीं की जा सकती है वह आतकंवाद को लेकर पाकिस्तान के संबंध में बात करेगा।