Follow Us:

कोरोना जंग में भारत ने लगाए 100 करोड़ टीके, PM ने दी बधाई

|

आज सुबह 9.47 बजे भारत ने कोरोना महामारी के खिलाफ जारी जंग में 100 करोड़ टीके लगा दिये। भारत ने ये मुकाम 277 दिन में पा लिया है। टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी को हुई थी। दुनिया में अभी तक चीन ने ही 100 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए हैं। चीन ने ये आंकड़ा सितंबर में पूरा कर लिया था।

इसके साथ ही देश में 75 फीसदी युवाओं को कम से कम एक टीका लग चुका है। जबकि 31 प्रतिशत जनता का सम्पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। इसे मील के पत्थर की खुशी दिखाने के लिए सरकार ट्रेन, प्लेन और जहाजों पर लाउडस्पीकर से घोषणा कर रही है।

प्रधानमंत्री ने दी बधाई

100 करोड़ डोज पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत भी की।

अभी पहनना पड़ेगा मास्क

देश की अभी तक मात्र 20% जनता का ही पूरा वैक्सीनेशन हुआ है और 29% को ही एक डोज लगी है। इसलिए लोगों को अभी तक मास्क पहनना होगा। हर्ड इम्यूनटी के लिए कम से कम 85 फीसदी लोगों का टीकाकरण जरूरी है।