Follow Us:

Indian Air Force Day: जानिए भारतीय वायुसेना से जुड़े कुछ खास तथ्य

समाचार फर्स्ट |

आज पूरा देश वायुसेना दिवस मना रहा है। 85 साल पहले आज ही के दिन (08 अक्टूबर 1932) भारतीय वायुसेना की स्थापना हुई थी। देश की आन-बान और शान भारतीय वायुसेना हमारी सशस्त्र सेना का एक अंग है जो वायु युद्ध, वायु सुरक्षा, और वायु चौकसी का महत्वपूर्ण काम देश के लिए करती है।
 
 भारतीय वायुसेना से जुड़े कुछ खास तथ्य…
  • आजादी  से पहले इसे रॉयल इंडियन एयरफोर्स के नाम से जाना जाता था।
  • आजादी के बाद इसमें से 'रॉयल' शब्द हटाकर सिर्फ Indian Air Force कर दिया गया।
  • भारत की इस ब्रिगेड को दुनिया की चौथी सबसे बड़ी भारतीय वायुसेना के नाम से जाना जाता है।
  • आठ अक्‍टूबर 1932 को स्‍थापना भारतीय वायु सेना की स्थापना सन् 1932 को हुई थी।
  • उस समय आईएएफ ब्रिटेन की रॉयल एयर फोर्स के सहायक के तौर पर तैयार हुई थी।
आज़ादी के बाद से ही भारतीय वायुसेना पडौसी मुल्क पाकिस्तान के साथ चार युद्धों व चीन के साथ एक युद्ध में अपना योगदान दे चुकी है।अब तक इसने कईं बडे मिशनों को अंजाम दिया है.जिनमें ऑपरेशन विजय – गोवा का अधिग्रहण, ऑपरेशन मेघदूत, ऑपरेशन कैक्टस व ऑपरेशन पुमलाई शामिल है।

  • भारतीय वायुसेना संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशन का भी सक्रिय हिस्सा रही है।
  • इंडियन एयरफोर्स के पहले प्रमुख एयर मार्शल सुब्रतो मुखर्जी इंडियन एयर फोर्स के पहले भारतीय चीफ थे।
  • इंडियन एयर फोर्स का ध्‍येेय वाक्‍स है, 'नभ: स्‍पृशं दीप्‍तम, यानी गर्व के साथ आकाश को छूना।
  • नीला, आसमानी नीला और सफेद इसके रंग हैं।