Follow Us:

आतंकियों के खिलाफ कश्मीर घाटी में भारतीय सेना को मिली नई अमेरिकी राइफल

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा  पर आतंकियों के घुसपैठ और पाकिस्तानी सेना से निबटने के लिए भारतीय जवानों को अमेरिका से नया हथियार मिल गया है। भारतीय सेना के नॉर्दन कमांड को अत्याधुनिक SiG 716 असॉल्ट राइफल मिले हैं, जिसके सामने आतंकी नहीं टिक पाएंगे। इस नए राइफल से जवानों को आतंकियों का सामना करने में मदद मिलेगी। भारतीय सेना के सूत्रों ने न्यूज़ एजेंसी ANI को इसकी जानकारी दी।

दरअसल, केंद्र सरकार ने सेना के आधुनिकीकरण की दिशा में अहम कदम उठाते हुए अमेरिका से 72,000 असॉल्ट राइफल खरीदने की योजना बनाई थी। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिकी सिग सॉयर राइफल्स के खरीद प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। चीन और पाकिस्तान के साथ लगती सीमा पर तैनात जवान इन राइफलों का इस्तेमाल करेंगे। यूएस आर्मी के साथ ही कई यूरोपीय देश भी इन राइफलों का इस्तेमाल कर रहे हैं।