भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच 3 बजकर 15 मिनट पर भारत सरकार ने प्रेस कॉफ्रेंस की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि भारतीय वायु सेना द्वारा एक पाकिस्तानी वायु सेना के लड़ाकू विमान को मार गिराया गया।
इस कार्रवाई में हमने एक मिग 21 खो दिया है। प्रवक्ता रवीश कुमार ने कार्रवाई के दौरान एक पायलट में गुम होने की पुष्टि भी की है। उन्होनें कहा की पाकिस्तान का दावा है कि भारत का एक पायलट उनकी हिरासत में है। हम तथ्यों का पता लगा रहे हैं।
गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमला और उसके बाद भारत की कार्रवाई के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तानी जेट ने आज जम्मू-कश्मीर के पुंछ और नौशेरा सेक्टर में भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया और बम गिराए।