जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हाल ही में रामबन जिले के बनिहाल में हुई सशस्त्र सीमा बल (SSB) कैंप पर फायरिंग मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना के दो दिनों के अंदर ही दोनों को बनिहाल के जंगलों से गिरफ्तार किया है। वहीं, तीसरा हमलावर अभी फरार है। तीनों हमलावर स्थानीय बताए जा रहे हैं। इनमें से दो कॉलेज स्टूडेंट हैं।
हमले के बाद इन लोगों का मोबाइल फोन एक बैग में छूट गया था। गिरफ्तार आतंकियों की पहचान गजनफर और आरिफ के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से हमले में इस्तेमाल हथियार भी बरामद किए हैं।
बता दें, कि जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बनिहाल के पास सशस्त्र सीमा बल (SSB) के कैंप में हुई संदिग्ध फायरिंग में एक जवान की मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया था। यह गोलीबारी जम्मू से सटे बनिहाल के पास सुरंग निर्माण का काम चल रहा था। SSB की यह 14वीं बटालियन यहां उनकी सुरक्षा में तैनात थी।