Follow Us:

J&K: आतंकियों ने छुट्टी पर आए BSF जवान की गोली मारकर की हत्या

समाचार फर्स्ट डेस्क |

बांदीपोरा में छुट्टी पर गए बीएसएफ के जवान मोहम्मद रमजान  पारे (33 वर्ष) की लश्कर के आंतकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। मोहम्मद रमजान पारे BSFमें कांस्टेबल के पद पर बारामुला में तैनात थे। उन्होंने 2011 में BSF ज्वाइन की थी। इन दिनों रमीज छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे। शहीद जवान रमीज पारी (30) BSF की 73वीं बटालियन  में तैनात था।

पुलिस ने बताया कि आतंकवादी BSF जवान के घर में दाखिल हुए और परिवार के सदस्यों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी जिसमें शहीद के परिवार के 4 सदस्यों को घायल कर दिया है।

BSF के इस जवान की मौके पर ही मौत हो गयी।  रमीज के परिवार के चार सदस्य- पिता, दो बेटे और चाची घायल हैं। वहीं, जवान की चाची की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि तीन अन्य की हालत स्थिर है। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एस पी वैद्य ने इस घटना को बर्बर और आमनवीय करार दिया और कहा कि दोषियों को दंडित किया जाएगा। 

गौरतलब है कि इसी साल 9 मई को कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले सेना के अधिकारी उमर फैयाज का आतंकवादियों ने अपहरण कर   हत्या कर दी थी।