Follow Us:

J&K: उड़ी में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जम्मू-कश्मीर में बारामूला के उड़ी सेक्टर में सिक्युरिटी फोर्स ने एनकाउंटर में एक आतंकी को मार गिराया है। सिक्युरिटी ऑफिशियल्स के मुताबिक, इलाके में 3-4 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इस बीच सोपोर में एक SBI ब्रांच में ग्रेनेड से हमला किया गया, जिसमें 3 लोग जख्मी हो गए हैं।

सेना ने पूरे इलाके को घेर रखा है। फिलहाल सेना की आतंकीयों के साथ मुठभेड़ जारी है। शनिवार शाम यहां तीन हथियारबंद आतंकी देखे गए थे। इसके बाद सेना ने सर्च अभियान चलाया था। खुद को घिरता देख आतंकियों ने जवानों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं हैं। 

गौरतलब है कि पिछले साल उरी में आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया था। ऐसा माना जा रहा है कि ये आतंकी इस बार भी यहां किसी सैन्य ठिकाने पर हमले की फिराक में थे लेकिन समय रहते पुलिस ने हमले को विफल कर दिया।