Follow Us:

देश के 14वें उपराष्ट्रपति बने जगदीप धनखड़, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ

डेस्क |

देश के 14वें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज अपने पद की शपथ ले ली है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज सुबह 11:45 बजे राष्ट्रपति भवन में जगदीप धनखड़ को पद शपथ दिलाई. जगदीप धनखड़ को 6 अगस्त को वाइस प्रेसिडेंट के रूप में चुना गया था. उन्होंने विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हराया.

7 अगस्त को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे ने संयुक्त रूप से भारत के अगले उपराष्ट्रपति के रूप में जगदीप धनखड़ के चुनाव के प्रमाणन पर हस्ताक्षर किए.

चुनाव में एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को 528 वोट मिले थे. वहीं मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले थे. जगदीप धनखड़ को 74.36 प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं, धनखड़ की पिछले 6 उपराष्ट्रपति उपचुनावों में सबसे बड़ी जीत है.