बिहार की राजधानी पटना में जनता दल युनाइटेड (JDU) की विधायक बीमा भारती के बेटे का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से हड़कंप मच गया है। विधायक के बेटे की लाश नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने रेलवे ट्रैक से बरामद हुई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को वहां शव पड़े होने की जानकारी दी थी। घटना के बारे में पता चलते ही रेलवे के पुलिस महानिदेशक आलोक कुमार और रेल एसपी अशोक कुमार सिंह भी पहुंचे। रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के पहले कुछ भी कहना मुश्किल है और दीपक की मौत की जांच हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से की जा रही है।
मृतक के परिजनों का कहना है कि रुपौली की विधायक के बेटे की हत्या की गई है। विधायक बीमा भारती का बेटे की खबर मिलने के बाद से-रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस हर पहलू की गंभीरता से छानबीन कर रही है। बीमा भारती बाहुबली माने जाने वाले अवधेश मंडल की पत्नी हैं। वे बिहार में पूर्णिया के रूपौली सीट से जदयू की विधायक हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीमा भारती से मिलकर उन्हें सांत्वना दी है।