इंडिया

ट्रांसफर करवाने के लिए अधिकारी ने मांगी पत्नी, कर्मचारी ने दी जान

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बिजली विभाग के जेई पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक लाइनमैन ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। इलाज के लिए उसे लखनऊ ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मौत के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। लाइनमैन ने मरने से पहले जेई पर परेशान करने का आरोप लगाया है। आरोप यह भी है कि ट्रांसफर के बदले जेई ने उससे अपनी पत्नी को उसके पास लाने के लिए कहा था। मामले में जेई और टेक्नीशन लाइनमैन को निलंबित कर दिया गया है।

लाइनमैन का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि घटना के बाद जिलाधिकारी ने जेई को निलंबित कर मामले की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय कमिटी गठित कर दी है। वहीं पलिया थाने में परिजन की तहरीर पर जेई और एक अन्य व्यक्ति पर मकदमा दर्ज कर लिया गया है। लखीमपुर खीरी के पलिया हाइडिल कॉलोनी में बिजली विभाग के लाइनमैन ने शनिवार की देर रात अपने ऊपर डीजल डालकर आग लगा ली। इससे वह बुरी तरह से झुलस गया।

लाइनमैन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बमनगर सेमरी का निवासी गोकुल प्रसाद गोला के कुकरा अलीगंज में लाइनमैन के पद पर तैनात था। करीब 22 सालों से वह बिजली विभाग में नौकरी कर रहा था। पलिया की हाइडिल कॉलोनी में वह परिवार के साथ रहता था। शनिवार की देर रात उसने हाइडिल परिसर में ही अपने ऊपर डीजल डालकर आग लगा ली।

परिजन और पड़ोसियों की मदद से आग बुझाई गई और गोकुल प्रसाद को प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया था और वहीं पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से परिजन में कोहराम मचा हुआ है।

मरने से पहले लाइनमैन ने जेई पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पीड़ित ने बताया है कि ट्रांसफर के बदले जेई पैसे मांगता था। इतना ही नहीं, वह उससे अपनी पत्नी को लाने के लिए कहता था। मामले में देर रात पलिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। साथ ही जिलाधिकारी के निर्देश पर जेई नागेंद्र कुमार और टेक्नीशन लाइनमैन जगतपाल को निलंबित कर दिया गया। साथ ही उच्च स्तरीय जांच कमिटी गठित की गई है। मौत से पहले लाइनमैन जगतपाल ने बयान भी दिया था।

Balkrishan Singh

Recent Posts

हिमाचल स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी: सुझावों के लिए कमेटी ने खोला रास्ता, 4 नवंबर को अगली बैठक

  शिमला: हिमाचल प्रदेश में स्ट्रीट वेंडर्स के लिए एक समुचित नीति तैयार करने को…

26 mins ago

पुलिस कांस्टेबल भर्ती के आवेदन शुरू, 31 अक्टूबर आखिरी तारीख

Shimla: हिमाचल प्रदेश सरकार ने पुलिस कांस्टेबल के 1088 पदों को भरने के लिए विज्ञापन…

41 mins ago

चरखी दादरी में CM सुक्खू : कांग्रेस की लहर, भाजपा को मिलेगी शिकस्त

  Chandigarh: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हरियाणा के चरखी दादरी में…

53 mins ago

चक्की खड्ड में डूबे पिता-पुत्र, पिता की मौत, बेटा लापता

  हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के थाना डमटाल के अंतर्गत भदरोया पंचायत के पास…

1 hour ago

6 करोड़ से होगा रैत – कोहला सड़क का स्तरौन्नयन,12 हजार आबादी होगी लाभाविंत

केवल पठानिया ने भूमि पूजन कर किया कार्य का निरीक्षण   Dharamshala: उपमुख्य सचेतक व…

2 hours ago

हमीरपुर की ब्रोकली और गोभी कांगड़ा के किसानों को करेगी मालामाल

  हमीरपुर: उत्कृष्टता केंद्र बड़ा में जायका के सहयोग से उगाई गई गोभी की किस्मों…

2 hours ago