जम्मू-कश्मीर के दक्षिणी हिस्से में हिमालय स्थित बाबा बर्फानी की गुफा के दर्शन करने जा रहे दो श्रद्धालुओं की रविवार को मौत हो गयी। अभी तक इस यात्रा में 14 लोंगो की मौत हो गई है। पुलिस को आशंका है कि, दिल का दौरा पड़ने के कारण दोनो की मौत हुई है।
गौरतलब है कि अमरनाथ की गुफा में बने प्राकृतिक शिवलिंग के दशर्न के लिए गत 28 जून से यात्रा शुरू हुई थी। ख़राब मौसम के चलते रविवार को अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई थी।