इंडिया

ये तो कुछ भी नहीं, अपनी मम्मी की सहेली को दिल दे बैठे थे ललित मोदी

IPL  के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी देश से फरार होने के बाद फिर से सुर्खियों में हैं. फिल्म एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के साथ उनके संबंध की चर्चा वॉट्सऐप से लेकर फेसबुक, ट्विटर, गली, चौक-चौराहे , बेडरूम और ड्रॉइंग रूम तक है. सभी सुष्मिता सेन के साथ उनकी तस्वीर देखकर अपने-अपने तरीके से एक्सप्रेशन दिए जा रहे हैं. ऐसा नहीं कि सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा हैरान-परेशान ‘सिंगलवाद’ की महादशा के ग्रसित युवा हैं. हैरानी ये है कि इसमें दादा- दादियां, अकंल-आटियां, ताऊ-ताइयां सब अपने-अपने अंदाज में एक्सपर्ट कॉमेंट दिए जा रहे हैं.

हालांकि, कुछ कॉमेंट करने से आप पहले ललित मोदी की शख्सियत के बारे में गूगल कर लीजिए. बंदा  इश्क का फुल टंच मटीरियल है. एक शानदार प्रेमी और बेहतर पति का कॉम्बिनेशन है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण ललित मोदी की पहली शादी है. ललित मोदी ने अपने 10 साल बड़ी मीनल से 1991 में शादी की थी. मीनल तब उनकी मां की फ्रेंड हुआ करती थीं.

कौन थीं पहली पत्नी

मीनल की ललित मोदी की मां की दोस्त होने के नाते उनसे जान-पहचान बढ़ी.  बेंगलुरु मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक मीनल की ललित मोदी से दूसरी शादी थीं. उनके पहले पति सऊदी अरब के बिजनेसमैन जैक सगरानी थे. लेकिन, धोखाधड़ी के एक मामले में सगरानी को 7 साल की जेल हुई और मीनल ने उनसे रिश्ता तोड़ लिया. इसी दौरान ललित मोदी से उनका प्यार परवान चढ़ा.

जब दोनों ने शादी की बात आगे बढ़ाई तो मोदी के घर से काफी विरोध हुआ. यह विरोध मीनल के बड़ी उम्र को लेकर था. लेकिन, ललित मोदी की जिद के आगे घर वालों को झुकना पड़ा और उन्होंने मीनल से शादी रचाई.

2018 में कैंसर से पहली पत्नी मीनल का निधन

ललित मोदी अपनी पत्नी मीनल से बेइंतहा मोहब्बत करते थे और कई मौकों पर उनका प्रेम सार्वजनिक तौर पर दिखता भी था. लेकिन, तकदीर ने ऐसा दगा दिया कि ललित मोदी से उनका इश्क यानी उनकी पत्नी जुदा हो गईं. 2018 में मीनल का कैंसर की बीमारी से निधन हो गया. उस वक्त मीनल की उम्र 63 साल थी. मीनल के निधन से ललित मोदी बेहद आहत दिखे और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना दुख भी साझा किया था.

ललित मोदी ने यह पोस्ट 2018 में पहली पत्नी मीनल के निधन पर शेयर किया था.

नए मोड़ पर नया हमसफर

खैर जिंदगी का पहिया कहां भला रुकता है और जजबातों की शाख पर कोई न कोई परिंदा दस्तक दे ही देता है. अब ललित मोदी की जिदंगी में दोबारा खुशियां लौटी हैं. सुष्मिता सेना उनकी जिदंगी में हैं. हालांकि, सुष्मिता सेन ललित मोदी को तब से जानती हैं. जब अक्सर वह अपनी पत्नी मीनल के साथ क्रिकेट देखते पाए जाते थे. कई मौकों पर सुष्मिता भी मिनल और ललित मोदी के साथ देखी गईं.

14 जुलाई को ललित मोदी और सुष्मिता सेन ने इन तस्वीरों के जरिए अपने संबंधों को जग जाहिर किया.

लेकिन, 14 जुलाई को दोनों ने अपनी तस्वीरें सार्वजिनक की और ललित मोदी ने बताया कि जल्द शादी करने वाले हैं. आपको बता दें कि आईपीएल में हुए फ्रॉड में ललित मोदी आरोपी हैं और देश से फरार होकर ब्रिटेन में शरण लिए हुए हैं. लेकिन, अभी भी उनके बिजनस और रईसी में कोई कमी नहीं है. फिलहाल, अभी 21वीं सदी के हमारे समाज का चश्मा के नंबर अभी बदला नहीं है. रिश्तों को देखने के लिए अभी 19वीं सदी वाला लेंस ही प्रचलन में है.

Samachar First

Recent Posts

पूर्व भाजपा विधायक किशोरीलाल कांग्रेस में शामिल

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक किशोरी लाल कांग्रेस में शामिल हो गए. शिमला स्थित…

3 hours ago

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने 27 जजों के तबादले के दिए आदेश

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने डिस्ट्रिक्ट जुड़िशियरी के 27 जजों के तबादला आदेश जारी किए है।…

3 hours ago

कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा ने कालीबाड़ी मंदिर में नवाया शीश

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कांगड़ा चंबा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा ने शिमला…

3 hours ago

जय राम ठाकुर ने विधानसभा में दी भगवान को चुनौती : सीएम

भरमौर (चंबा): चंबा जिले के भरमौर में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ठाकुर…

20 hours ago

देशवासी सिर्फ़ नरेन्द्र मोदी को ही प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्सुक है: जयराम ठाकुर

शिमला : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि भारतवासी  नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार…

20 hours ago

हिमाचल प्रदेश में चल रही है मित्रों की सरकार: डॉ. राजीव भारद्वाज

कांगड़ा-चंबा लोकसभा भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा की हिमाचल प्रदेश में मित्रों की…

20 hours ago