पंजाब के पटियाला में एक चाटवाले के पास 1 करोड़ 20 लाख की अघोषित संपत्ति मिली है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गुरुवार को चाटवाले के पास छापा मारकर इतनी बड़ी अघोषित संपत्ति का खुलासा किया। बता दें कि कुछ दिन पहले लुधियाना के एक पकौड़े वाले के पास इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापेमारी के दौरान 60 लाख रुपये बरामद किए थे। अघोषित आय का खुलासा होने पर अब चाट वाले के 52 लाख रुपये का टैक्स भरना होगा।
यह चाटवाला कैटरर का काम भी करता था। वह किसी समारोह में चाट मुहैया कराने के बदले 3 लाख तक का चार्ज करता था। अधिकारियों का अनुमान है की टैक्स चोरी की रकम में अभी और इजाफा हो सकता है क्योकि ज्यादातर क्रय-बिक्रय का कोई लिखित हिसाब नहीं रखा गया है।